scorecardresearch
 
Advertisement

India की Vaccine Diplomacy, देखें Pakistan को भी कैसे बचाएगा भारत

India की Vaccine Diplomacy, देखें Pakistan को भी कैसे बचाएगा भारत

भारत दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क है जो हर मुश्किल घड़ी में अपने पड़ोसी देशों की मदद करता आया है. फिर चाहे वो नेपाल में आया भूकंप हो या फिर अफगानिस्तान या फिर बाग्लादेश. हर पड़ोसी मुल्क की मदद के लिए हिंदुस्तान ने हमेशा आगे हाथ बढ़ाया है. यहां तक की पाकिस्तान की भी हर बार आगे बढ़कर मदद भी हिंदुस्तान ने ही की है. कोरोना के खिलाफ जंग में भी भारत पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है.. पाकिस्तान को जल्द ही भारत में तैयार कोरोना वैक्सीन के साढ़े चार करोड़ डोज मिलने वाले हैं. भारत में बने वैक्सीन के सहारे पाकिस्तान कोरोना से जंग लड़ेगा. कोरोना के खिलाफ जंग में भारत पाकिस्तान की क्यों मदद कर रहा है. देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

Pakistan will soon get 'made-in-India' coronavirus vaccines, sources have said, under the United Global Alliance for Vaccines and Immunization or GAVI, a public-private global health partnership to increase access to immunisation in poor countries. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement