ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया भर में टेंशन बढ़ गई है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पहले ही चेता दिया है, WHO ने इसे 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी चिंताजनक कहा है. दक्षिण अफ्रीका में मिले इस वैरिएंट के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर से प्रतिबंधों का नया दौर शुरू हो गया है. यात्रा प्रतिबंध से लेकर बॉर्डर सील तक के प्रतिबंध इसमें शामिल हैं. वहीं इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कारगर होंगे? देखें एक्सपर्ट की राय.