देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से जारी है. इस बीच दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल से गुरुवार को हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां वैक्सीन लगाने वाली वैक्सीनेटर ही कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. गुरुवार को दिल्ली सरकार के एक वैक्सीनेशन सेंटर में ये मामला सामने आया. इस मामले की वजह से वैक्सीनेशन काफी देर से शुरू हो पाया. जब एक वैक्सीनेशन ऑफिसर पॉजिटिव पाई गईं, तो दूसरे ऑफिसर को बुलाया गया. इसलिए लोगों को कुछ देर तक इंतजार करना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Vaccine officer at a government Hospital in Delhi has tested positive for Covid-19. The vaccinating officer has now been isolated. The case has led to chaos at the vaccination centre in Delhi and caused a delay in the process.