देश के तमाम शहरों में वैक्सीन की किल्लत हो गई है तो इसका असर गांवों पर भी पड़ सकता है. क्योंकि शहरों से लोग जुगाड़ करके गांव पहुंच रहे हैं और ग्रामीणों के हक का टीका लगवा रहे हैं. महाराष्ट्र के तमाम गांवों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां शहरों से लोग गांवों में टीके लगवाने पहुंचे हैं. महाराष्ट्र के पालघर के एक ग्रामीण इलाके में स्थित वैक्सीन सेंटर में कुछ शहरी युवाओं की स्थानीय लोगों से जोरदार बहसबाजी हो गई. दरअसल, मुंबई, पुणे जैसे शहरों के रहने वाले इन युवाओं को शहर में वैक्सीन के लिए स्लॉट नहीं मिला तो गांव के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए और बहस शुरू हो गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Vaccine shortage in cities may impact vaccination drive in rural areas as people from cities, who are not getting slots, are reaching villages for covid jabs. People from Gujarat and Mumbai are reaching Palghar to get jabbed. Watch this report.