केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाना शुरू कर दिया है. एयर इंडिया के दो विमान से 363 भारतीयों को वापस लाया गया है. एयरपोर्ट पर उतरते ही उनकी मेडिकल जांच हुई और फिर केरल सरकार ने उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में भेज दिया है.अपने वतन लौटकर लोग खुश थे. वहीं एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा था, सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की पुरी व्यवस्था की गई थी. हर शख्स कड़ी मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजर रहा था. देखें ये रिपोर्ट.
Two Air India repatriation flight carrying a total of 363 Indian nationals from the UAE landed in Kochi and Kozhikode Thursday. The flights are part of biggest-ever repatriation exercis of India, to bring back its citizens stranded abroad amidst the international travel lockdown over the coronavirus pandemic.