कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसवाले सामने से मोर्चा ले रहे हैं. खुद को खतरे में डालकर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं, साथ ही परिवार से भी खुद को दूर रखने के लिए मजबूर हैं. इस लड़ाई में महिला पुलिसकर्मियों का भी योगदान देखते ही बनता है. ये महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों को घर पर छोड़कर फील्ड में ड्यूटी कर रही हैं. जब इनसे बातचीत की गई तो कहा कि उन्हें तसल्ली है कि वे लोगों की सेवा में काम कर रही हैं. ऐसी ही कुछ महिला पुलिसकर्मियों से आजतक ने बातचीत की. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.