scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संक्रमित को दफनाने पर कब्रिस्तान के बाहर बवाल, सड़क पर उतरीं महिलाएं

कोरोना संक्रमित को दफनाने पर कब्रिस्तान के बाहर बवाल, सड़क पर उतरीं महिलाएं

रांची में कोरोना पॉजिटिव के शव को दफनाने को लेकर राजधानी के रातू रोड में जमकर हंगामा हुआ है. सैकड़ों लोग शव को दफनाने के विरोध में सड़क पर उतर आए. दरअसल रविवार को रिम्स के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी, दोपहर में प्रशासन ने मरीज को दफनाने के लिए बरियतू कब्रिस्तान का रुख किया. लेकिन वहां स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने शव को रातू कब्रिस्तान में दफनाने का फैसला किया, लेकिन वहां भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर आईं औऱ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज की. देखें वीडियो.

Locals in Ranchi took to the streets in large numbers on Sunday to oppose the burial of a coronavirus victim in one of the local graveyards fearing it may lead to the spread of deadly Covid-19 virus. Women in large number gathered on the road and raised slogans against the administration. Watch the video.

Advertisement
Advertisement