देश में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार का आंकड़ा छू चुके हैं. संक्रमित लोगों में कई लोग ऐसे है जो तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे. इस सबके बीच तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का कोई अता-पता नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में चर्चा के दौरान अंजना ओम कश्यप ने इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई से तीखे सवाल पूछे. अंजना ने मरकज को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि शोएब जमई घिर गए. देखें वीडियो.
The number of novel coronavirus or Covid-19 cases in India is now close to 20,000. Many of these cases are linked to the Tablighi Jamaat event that happened last month. During a discussion over this issue in the Halla Bol show of Aajtak, Anjana Om Kashyap asked some tough questions from Shoaib Jamai that left him on tight spot. Watch this video for more details.