scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब शोएब जमई से बोलीं अंजना- आप प्रोपेगैंडा क्यों फैला रहे हैं

VIDEO: जब शोएब जमई से बोलीं अंजना- आप प्रोपेगैंडा क्यों फैला रहे हैं

मौलाना साद, ये नाम है जमात के उस ड्राइवर का जिसने कोरोना की रफ्तार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई और अब जांच एजेंसियों से छिपता फिर रहा है. कभी क्वांरटीन का बहाना करता है तो कभी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के इंतजार का. हां, क्राइम ब्रांच और ED का शिकंजा कसने के बाद उसके सुर जरुर बदल गए हैं. लेकिन सवाल यही है कि मौलाना साद सामने क्यों नहीं आता है. इसी मुद्दे को लेकर आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई से तीखे सवाल पूछे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement