scorecardresearch
 
Advertisement

वीडियो में जानें दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का लेटेस्ट अपडेट

वीडियो में जानें दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का लेटेस्ट अपडेट

देशभर में आज से लॉकडाउन पार्ट 3 शुरू हो गया है. लॉकडाउन-3 में देश को तीन जोन में बांटा गया है. देश के सभी 3 जोन में कुछ पाबंदी के साथ छूट दी गई है. लेकिन कन्टेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी. रेड जोन में जरुरी चीजों के लिए ई-कॉमर्स की सुविधा शुरू की गई है. सभी जोन में छूट के साथ कई तरह की पाबंदिया भी जारी रहेंगी. इसी बीच महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना मामलों का क्या अपडेट है और कहां पर कितनी छूट दी जा रही है? जानने के लिए देखें ये वीडियो.

The nationwide lockdown has entered its third phase and according to the new set of guidelines issued by the Ministry of Home Affairs (MHA), there will be considerable relaxations across the country except for the hotspots or containment zones. What is the situation in Delhi and Maharashtra? To know, watch this ground report.

Advertisement
Advertisement