scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: Corona से कांग्रेस उम्मीदवार की मौत, कोलकाता के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

Bengal: Corona से कांग्रेस उम्मीदवार की मौत, कोलकाता के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी है. इसकी चपेट में आकर एक प्रत्याशी ने अपनी जान गंवा दी है. मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल हक का कोलकाता के प्राइवेट अस्पातल में इलाज चल रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की मौत ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में चार चरण के चुनाव होने बाकी है. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A Congress candidate contesting the West Bengal assembly election 2021 from the Samsherganj constituency, Rezaul Haque died of the COVID-19 infection. The deceased Congress nominee was contesting the assembly polls from the Samsherganj assembly constituency in Murshidabad. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement