आज से पश्चिम बंगाल में चल रहे आंशिक लॉकडाउन में से हल्की छूट दी गई है. जहां रिटेल दुकानों को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है. लेकिन ट्रेन बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से इन दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं दुकानदारों का कहना है कि दोपहर में यह छूट न देकर अगर शाम या सुबह के वक्त छूट दी जाती तो उनके व्यापार में थोड़ा मुनाफा हो सकता था. देखें आजतक संवाददाता अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट.