scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: ममता पर बिफरे बंगाल के गवर्नर, बोले- खुद को स्वयंभू कानून समझती हैं

VIDEO: ममता पर बिफरे बंगाल के गवर्नर, बोले- खुद को स्वयंभू कानून समझती हैं

महामारी में सियासी महाभारत जारी है और कुरुक्षेत्र वही पुराना पश्चिम बंगाल. पहले बीजेपी ने टीएमसी पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया, फिर टेस्टिंग किट को लेकर तनातनी बढ़ी. अब केंद्र की टीम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने हैं. केंद्र का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में सेंट्रल टीम को सहयोग नहीं मिल रहा है तो पश्चिम बंगाल की सीएम केंद्र के कदम को संघीय ढांचे पर हमला बता रही हैं. आज इसी मुद्दे पर हल्ला बोल में एंकर अंजना ओम कश्यप ने बात की पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने. बातचीत के दौरान राज्यपाल ने ममता सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो में देखें ममता सरकार पर क्या बोले गवर्नर.

Amid the coronavirus crisis, it looks like that the Modi and Mamata government are at loggerheads. The politics over the crisis is in full swing in West Bengal. Now, governor of the state Jagdeep Dhankar has jumped in the politics. While speaking on Halla Bol, the governor put serious allegations on Mamata government. Watch the video to see what he said.

Advertisement
Advertisement