भारत में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. जल्द ही देश में 12-14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. भारत बायोटेक ने 12-14 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल किया था और उसके रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. आजतक एक्सप्लेनर में जानेंगे कैसा रहा बच्चों में वैक्सीन का ट्रायल और कब होगा बच्चों का वैक्सीनेशन. साथ ही वैक्सीनेशन से होने वाले बच्चों पर साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जानेंगे. बात दें कि अबतक भारत में 15-18 साल के 3.45 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. देखें वीडियो.