कोरोना के मोर्चे पर भारत लगातार कामयाबी का परचम लहराता जा रहा है और दुनिया को नई राह भी दिखाता जा रहा है. भारत ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को नियंत्रण किया है, वह दुनिया के लिए एक मिसाल है. अब वैक्सीन के मोर्चे पर एक और बड़ी कामयाबी मिली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड को पूरी दुनिया में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. भारत में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और अभी तक 82 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है. 13 फरवरी से दूसरा डोज देने का प्रोग्राम शुरू हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि मार्च से 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका देने का काम शुरू होगा. देखें वीडियो.