scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की Third Wave के शुरुआती स्टेज ने दे दी है दस्तक, देखें WHO का ऐलान

Corona की Third Wave के शुरुआती स्टेज ने दे दी है दस्तक, देखें WHO का ऐलान

कोरोना पर WHO ने ऐलान कर दिया है कि तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. हालांकि अभी ये शुरुआती स्टेज में है. डेल्टा वैरिएंट की वजह से बढ़ रहे कोरोना के मामले कम वैक्सीनेशन की वजह से गंभीर हो रहे हैं. दुनिया के 56 देश ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन 5% से कम है. वैक्सीनेशन के मामले में भारत की स्थिति इससे थोड़ी बेहतर जरूर है, लेकिन भारत में तीसरी लहर के डर से इनकार नहीं किया जा सकता है. कोरोना का डेल्टा रूप ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कम से कम 111 देशों में नए केस और मौत की रफ्तार बढ़ा रहा है. डेल्टा, कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लेकर आ रहा है. देखें

World Health Organisation (WHO) warned about the 'early stages' of COVID-19 third wave amid the surge of the Delta variant of Covid-19. "Unfortunately, we are now in the early stages of a third wave", WHO chief said. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement