कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने अपने स्तर पर तैयारियां कर ली हैं और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है. इस बीच आजतक ने बात की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने. आजतक से खास बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि भारत सरकार हर राज्य की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. देखें दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर की क्या वजह बताई.
In an exclusive interaction with AajTak, Union Health Minister Harsh Vardhan talked about the current corona situation in the country. Dr Harsh Vardhan said that the Central government has extended all the possible help to the states, to tackle coronavirus. He added that the Central government has given some solution to the Delhi government. Watch the video.