scorecardresearch
 
Advertisement

डिमांड से ज्यादा Oxygen का उत्पादन, फिर क्यों संकट? समझें क्या है समस्या की जड़

डिमांड से ज्यादा Oxygen का उत्पादन, फिर क्यों संकट? समझें क्या है समस्या की जड़

आखिर दिल्ली समेत सारे शहरों में ऑक्सीजन क्यों कम हो रही है? क्यों लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड रहे हैं? सरकारें रास्ता क्यों नहीं निकाल रहीं? यही सवाल है जिनके जवाब तलाशने के लिए आजतक एंकर श्वेता सिंह टूटीफूटी सप्लाई चेन तक पहुंची. सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए उद्योगों को ऑक्सीजन देने पर रोक लगा दी है. जिसके तहत अब केवल 9 जरूरी इंडस्ट्रीज को ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी है. रिलायंस, टाटा स्टील, सेल, जिंदल स्टील ने कोविड के इलाज के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है. सहकारी ​समिति IFFCO ऑक्सीजन के प्लांट लगा रही है जहां से अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इस वीडियो में देखें क्यों ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है.

The second wave of the Covid-19 has left infected patients gasping for breath as hospitals in some states continue to face an acute shortage of medical oxygen. Many hospitals in Delhi and few other states are currently operating on the edge due to a shortage of medical oxygen.

Advertisement
Advertisement