scorecardresearch
 
Advertisement

बड़े-बड़े लोग जमात को क्यों दे रहे कवर फायर? रोहित सरदाना का सवाल

बड़े-बड़े लोग जमात को क्यों दे रहे कवर फायर? रोहित सरदाना का सवाल

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. संक्रमित लोगों में तबलीगी जमात के वे लोग भी हैं जो बीते दिनों एक बड़े जलसे में शालिम हुए थे. वहीं पुलिस-प्रशासन और धर्मगुरुओं की अपील के बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो सामने नहीं आ रहे हैं. इसी मुद्दे पर दंगल में चर्चा के दौरान एमपीसीआई के अध्यक्ष तस्लीम रहमानी ने कहा कि अगर कोई छिपने की कोशिश करता है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन हिंदुस्तान के 20 करोड़ मुसलमानों को तबलीगी जमात से जोड़कर देखना सही नहीं होगा. इसी पर एंकर रोहित सरदाना ने पूछा कि बड़े-बड़े लोग मुसलमानों को क्यों कवर फायर देने लगे हैं. देखें वीडियो.

The number of novel coronavirus or Covid-19 cases in India is now over 18,000. Many of these cases are linked to the Tablighi Jamaat event. Meanwhile, during a discussion on this issue in the Dangal show of Aajtak, MPCI chief Tasleem Rahman said that those Jamaatis who disobey the law should be punished but 20 crore Muslims of India should not be seen as Jamaatis. Replying to this comment, Rohit Sardana asked that why some top brass people of society are giving cover fire to Muslims over the Jamaat issue. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement