scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: केजरीवाल बोले- दूसरी पार्टियों से मिले हुए हैं कई अस्पताल

VIDEO: केजरीवाल बोले- दूसरी पार्टियों से मिले हुए हैं कई अस्पताल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ अस्पतालों पर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई अस्पताल दूसरी पार्टियों से मिले हुए हैं. अपने आकाओं के कहने पर वे ऐसा कर रहे हैं. दिल्ली के कुछ अस्पताल धमकी दे रहे हैं कि वे कोरोना के मरीज नहीं लेंगे, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि कोरोना के मरीज तो लेने पड़ेंगे तुमको. आपका अस्पताल दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए बनवाया था. देखें वीडियो.

Warning those indulged in black-marketing of hospital beds, Arvind Kejriwal said, Some hospitals are denying admission to coronavirus patients. I am warning those who think they will be able to do black-marketing of beds using the influence of their protectors from other parties, you will not be spared. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement