scorecardresearch
 
Advertisement

वुहान लैब से नहीं निकला कोरोना! वैज्ञानिक ने दी यह सफाई

वुहान लैब से नहीं निकला कोरोना! वैज्ञानिक ने दी यह सफाई

चीन के वुहान स्थित विषाणु विज्ञान संस्थान से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलने के अमेरिका समेत कई देशों के आरोपों के बीच जवाब देने के लिए वुहान लैब की प्रोफेसर शी जेंग्ली सामने आईं. जेंग्ली ने पूरे घटनाक्रम की टाइमलाइन रखते हुए कहा कि वुहान से वायरस फैलने की थ्योरी पूरी तरह गलत है. जेंग्ली ने कहा कि उनके लैब में कोरोना पर बढ़िया काम किया है. चाइना ग्लोबल टेलिवजन नेटवर्क से इंटरव्यू में जेंग्ली ने कहा कि कोरोना वायरस के अध्ययन के लिए लैब ने 30 दिसंबर 2019 की दोपहर को पहला सैंपल लिया था. तब इसे निमोनिया के अज्ञात कारण के तौर पर समझा गया था. लेकिन बहुत कम समय के अध्ययन में पता चल गया कि ये कोरोना वायरस है. देखें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement