23 वर्षीय अफान सोमवार को खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा था. जहां उसने 6 लोगों का कत्ल करने की बात कबूल की थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसने जहर खाया था. तिरुवनंतपुरम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस हत्याकांड का मोटिव तलाश कर रहे हैं.
Kerala Mass Murder Case: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मौजूद वेंजारामुडु पुलिस स्टेशन. शाम के ठीक सवा 6 बज रहे थे. अमूमन शांत रहने वाले इस इलाके में तभी एक नौजवान पुलिस स्टेशन में दाखिल होता है. थाने में बैठे एक पुलिसवाले को सबसे पहले वो अपना नाम बताता है.
जांच करने पर कनाडा पुलिस को ये पता चलता है कि इस मामले में भारतीय मूल के एयर कनाडा का एक पूर्व मैनेजर शामिल है, जो इस चोरी के बाद अपने अफसरों को वेयर हाउस के अंदर लेकर गया था. पुलिस को पता चला कि अप्रैल में हुई इस चोरी के कुछ समय के बाद अपने काम से रिजाइन करने के बाद वो दुबई होते हुए भारत वापस लौट चुका है.
कुंभ में कुछ लोगों ने नए पाप का रास्ता बना लिया. ये वो पापी हैं जो मोक्ष में भी मौका ढूंढ रहे हैं. इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आने वाली औरतों, लड़कियों और बच्चियों की डुबकी लगाते वक्त उनके भीगे और गीले कपड़ों के साथ चोरी छुपे उनकी तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं.
Sambhal Violence: संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस हिंसा में दुबई में बैठे एक गैंगस्टर शारिक साठा का हाथ है. उसको संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है.
लुधियाना में रहने वाला कार बैटरी का कारोबारी अनोख मित्तल 16 फरवरी रविवार की रात अपनी पत्नी लिप्सी को लेकर अपने घर से करीब 25 किलोमीटर दूर डिनर के लिए इस रिजॉर्ट में आया था. दोनों रात सवा दस बजे यहां पहुंचे थे. साथ में डांस किया. फिर डिनर. इसके बाद वो हुआ, जो किसी सोचा नहीं था.
ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के हस्तक्षेप के बाद दूतावस, सरकार से लेकर स्थानीय पुलिस तक सक्रिय हो गई है.
क्या यूपी के बांदा जिले की शहजादी को अबू धाबी की जेल में 15 फरवरी की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जा चुकी है? शहजादी की फांसी को लेकर अचानक ये खबर इसलिए सुर्खियों में आई क्योंकि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे शहजादी ने अबू धाबी जेल से बांदा में रहने वाले अपने मां-बाप को एक आखिरी कॉल किया था.
ओडिशा के एक निजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की खुदकुशी पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने दखल दिया और कहा कि वे छात्रों की मदद के लिए दो अधिकारी भेज रहे हैं. इसके बाद नेपाल की विदेश मंत्री ने भी एक्स पर भारत सरकार से अपील की. फिलहाल KIIT विश्वविद्यालय ने नेपाली बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांग ली है. साथ ही नेपाल के छात्रों से विश्वविद्यालय लौटने की भी अपील की है.
किडनैपिंग के केस में माना जाता है कि वक्त के साथ किडनैप हुए शख्स की उम्र कम होती जाती है. ये भी कहा जाता है कि यदि किडनैपिंग सुर्खियां बन जाएं तो किडनैपर पकड़े जाने के डर से मार डालते हैं. ग्वालियर में एक बच्चे का उस वक्त अपहरण कर लिया जाता है, जब वो अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा होता है.
25 साल की डैनिएल मैकलॉक्लिन मूल रूप से आयरलैंड की रहनेवाली थी. हालांकि उसके पास ब्रिटेन और आयरलैंड दोनों देशों की नागरिकता थी. वो अपनी एक दोस्त के साथ ब्रिटिश पासपोर्ट पर साल 2017 के फरवरी महीने में गोवा घूमने के लिए आई थी.
श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर और भाई मुंबई से दिल्ली के न जाने कितने ही चक्कर काट चुके थे. जानकारी के मुताबिक, पिछले दो सालों से वैसे ही विकास वॉल्कर सिर्फ कोर्ट में ही 35 से 40 बार हाजिरी लगा चुके थे.
अतुल और पीटर दोनों ने ही खुदकुशी कर ली थी, जबकि वीरेंद्र ने खुदकुशी करने की बजाय अपनी बीवी को ही ठिकाने लगा दिया. अतुल ने बेंगलुरु में खुदकुशी, पीटर ने भी बेंगलुरु में ही खुदकुशी की, जबकि वीरेंद्र ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपनी बीवी की जान ले ली.
दिल्ली के महरौली थाने में पिछले सवा दो साल से मालखाने के अंदर एक छोटे से बक्से में श्रद्धा वॉल्कर बंद है. महरौली थाने से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है साकेत कोर्ट. 1 जून 2023 यानी लगभग पिछले पौने दो साल से इसी कोर्ट में श्रद्धा केस की सुनवाई लंबित है.
पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग किए जाने का शक जयपाल भुल्लर गैंग पर है. यह घटना कल की बताई जा रही है. फायरिंग के बाद आरोपियों ने एक पोस्ट शेयर करके घटना की जिम्मेदारी ली है. उस वायरल पोस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर भी बातें की गई हैं.
मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर परमजीत सिंह दाहिया का साफ कहना है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने ना सिर्फ बिल्कुल सही आरोपी को गिरफ्तार किया है, बल्कि मुंबई पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ एक नहीं, कई सबूत हैं.
क्या क्राइम क्रिमिनल को रास्ता दिखाता है? क्या क्रिमिनल दूसरे क्रिमिनल का आइडिया चुराता है? और क्या क्रिमिनल के दिमाग में चल रहे ऐसे आइडिया को मीडिया के जरिए देखकर बाकी के क्रिमिनल उसी आइडिया को अपना लेते हैं? ये सवाल जाहिर तौर पर चुभनेवाले हैं.
हुबली में एक कॉफिन तैयार किया गया. कॉफिन यानि ताबूत. आखिरी रस्म के तहत कॉफिन के अंदर फूल डाले गए. और थोड़ी देर बाद उसी कॉफिन में 40 साल के पीटर को आखिरी विदाई दी गई. इससे पहले पीटर की लाश एक शीशे के बॉक्स में बंद थी.
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यूट्यूबर और OTT बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मेनका गांधी के एनजीओ के मेंबर को धमकाने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज किया है. इससे पहले इसी एनजीओं ने एल्विस यादव के खिलाफ नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने एल्विस को गिरफ्तार किया था.