scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

जिस दोस्त को पार्टी के लिए घर बुलाया उसी ने किया रेप, लड़की ने दी जान

raped and committed suicide
  • 1/8

19 साल की लड़की कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करती थी. एक द‍िन उसने अपने सहकर्मियों के साथ अपने कमरे पर शराब की पार्टी रखी तो होश खोने के बाद उसका रेप हो गया. इस सदमे में उसने खुदकुशी कर ली. यह वाकया गुजरात के वड़ोदरा का है. (वड़ोदरा से द‍िग्व‍िजय पाठक की र‍िपोर्ट)

raped and committed suicide
  • 2/8

वड़ोदरा के लक्ष्मीपुरा इलाके में रहने वाली 19 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली. वड़ोदरा के एक कॉलेज में पढ़ने के साथ-साथ यह लड़की प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. 
 

raped and committed suicide
  • 3/8

लड़की की मां का 6 महीने पहले ही देहांत हो गया था जिस वजह से वह अलग मकान में किराये पर रहती थी. 

Advertisement
raped and committed suicide
  • 4/8

दो दिन पहले लड़की ने अपनी साथी कर्मचार‍ियों के साथ अपने रूम पर शराब की पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उसकी एक दोस्त और दो लड़के दिशांत कहार और नाज़िम इस्माइल रहीम मिर्ज़ा भी थे. 

raped and committed suicide
  • 5/8

लड़की ने दोस्तों के साथ जम कर शराब पी और अपने होश गंवा बैठी जिसका फायदा उठाकर दिशांत कहार ने लड़की के साथ रेप किया. हालांकि लड़की को जब दूसरे दिन होश आया तब उसको पता चला क‍ि उसके साथ रेप हुआ है. 

raped and committed suicide
  • 6/8

लड़की यह सदमा सह नहीं पाई और उसने अपनी दोस्त को फोन कर के यह सारी बात बताई. उसकी दोस्त ने पुल‍िस का सहारा लेने की सलाह दी लेकिन मासूम लड़की ने बदनामी के डर से ख़ुदकुशी कर ली.

raped and committed suicide
  • 7/8

शराब के नशे में मासूम लड़की के साथ बलात्कार करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ऐसी डिमांड लड़की के घरवाले कर रहे हैं.

raped and committed suicide
  • 8/8

एसीपी बकुल चौधरी ने बताया क‍ि ख़ुदकुशी के बाद लड़की का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. हालांक‍ि उसकी रिपोर्ट नहीं आई लेकिन जांच में उसके साथ रेप हुआ था, यह सामने आया है. पुल‍िस ने द‍िशांत को रेप केस और उसके दोस्त को रेप में मदद करने के आरोप में अरेस्ट कर ल‍िया है. लड़की ने ख़ुदकुशी से पहले अपनी दोस्त के साथ बात की थी जिसका ऑडियो भी पुल‍िस ने बरामद किया है और उसके आधार पर इन्वेस्टिगेशन चल रही है.

Advertisement
Advertisement