scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

80 साल की पत्नी के सीने पर मारी बुजुर्ग ने लात, मौत हुई तो चुपचाप बांस के पत्तों पर रखकर जला द‍िया शव

80 साल की पत्नी के सीने पर मारी बुजुर्ग ने लात, मौत हुई तो चुपचाप बांस के पत्तों पर रखकर जला द‍िया शव
  • 1/5

एमपी के रीवा में एक बुजुर्ग दंपति की जिंदगीभर साथ निभाने की कसमे अन्तिम समय पर टूट गईं. बुजुर्ग पति ने 80 साल की पत्नी को मारकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया. बावजूद इसके वह कानून से नहीं बच पाया और जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गया. (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)

 80 साल की पत्नी के सीने पर मारी बुजुर्ग ने लात, मौत हुई तो चुपचाप बांस के पत्तों पर रखकर जला द‍िया शव
  • 2/5

दरअसल, घटना वाले द‍िन आरोपी रात में घर देर से आया था जिस पर पत्नी गुस्सा होने लगी. इस बात पर वह नाराज होकर घर से मरने की बात बोलकर निकल गया.

 80 साल की पत्नी के सीने पर मारी बुजुर्ग ने लात, मौत हुई तो चुपचाप बांस के पत्तों पर रखकर जला द‍िया शव
  • 3/5

इस बात पर पत्नी भी उसे रोकने के लिए पीछे-पीछे चली गई. घर से कुछ दूर उसने पत्नी को एक लात सीने में मारी जो काफी तेज थी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement
 80 साल की पत्नी के सीने पर मारी बुजुर्ग ने लात, मौत हुई तो चुपचाप बांस के पत्तों पर रखकर जला द‍िया शव
  • 4/5

अपनी पत्नी की मौत पर वह डर गया और उसके शव को घटनास्थल से कुछ दूर पुलिया के नीचे लेकर आया और बांस के पत्ते पर रखकर उसे जला दिया. बाद में घर जाकर वापस सो गया.

 80 साल की पत्नी के सीने पर मारी बुजुर्ग ने लात, मौत हुई तो चुपचाप बांस के पत्तों पर रखकर जला द‍िया शव
  • 5/5

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
 

Advertisement
Advertisement