scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

9 साल के मासूम को हाथ-पैर बांधकर जिंदा नहर में फेंका, नहीं मिली थी फिरौती की रकम

 9 साल के मासूम के हाथ-पैर बांधकर जिंदा नहर में फेंका.
  • 1/5

पश्चिम बंगाल में पंचायत सदस्य के 9 साल के बेटे के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले मासूम के हाथ-पैर बांध कर उसे जिंदा डीवीसी कैनाल में फेंक दिया. (बर्धवान से सुजाता मेहरा की रिपोर्ट)

 9 साल के मासूम के हाथ-पैर बांधकर जिंदा नहर में फेंका.
  • 2/5

बताया जाता है कि पंचायत सदस्य बुद्धदेव दोलुई के 9 साल के बेटे संदीप दोलुई का बुधवार रात गांव के ही तीन युवकों ने अपहरण कर लिया था.

 9 साल के मासूम के हाथ-पैर बांधकर जिंदा नहर में फेंका.
  • 3/5

अपहरण के बाद उन लोगों ने फिरौती के लिए 7 लाख रुपये की मांग की. तीन लाख रुपये में मामला तय हुआ लेकिन पैसे नहीं मिलने के बाद कथित तौर पर आरोपियों ने मासूम के हाथ-पैर बांध कर उसे जिंदा डीवीसी कैनल में फेंक दिया.

Advertisement
 9 साल के मासूम के हाथ-पैर बांधकर जिंदा नहर में फेंका.
  • 4/5

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने अपहरण के आरोप में गांव के ही तीन युवकों सुब्रत मांझी, जयंत बाग और मंगलदीप दोलुई के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

गलसी पंचायत समिति सभापति बासुदेब चौधरी.
  • 5/5

इधर घटना के बाद तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार सुबह डीवीसी कैनाल से संदीप का शव बरामद किया. 

Advertisement
Advertisement