राजस्थान के जालौर जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गैंगरेप का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, जिले के भीनमाल शहर की एक नाबालिग पीड़िता ने पुलिस थाने में अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, भीनमाल शहर निवासी एक नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि अपने मामा के घर से पैदल जा रही थी. इस दौरान 4 लोगों ने नाबालिग को कार में डालकर ब्लैकमेल कर फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया.
आरोपी मनीष ने अपने मोबाइल से फोटो दिखाकर फोटो वायरल करने एवं साथ चलने के लिए धमकियां दीं. इसके बाद पीड़िता उसके साथ मोटरसाइकिल पर पाली पहुंची जहां उसे आरोपी की मौसी के घर बंधक बनाकर रखा था. वहां नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की गई.
दूसरे दिन आरोपी मनीष नाबालिग को पाली से जालौर लेकर आया जहां आरोपी जगदीश परमार, सोमताराम, जेठमल अपनी कार लेकर खड़े थे. नाबालिग को जबरदस्ती कार में बिठाया तथा भीनमाल छोड़ने का कहकर आरोपी जगदीश कुमार के फार्म हाउस पर ले गए.
आरोपी मनीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया गया एवं अन्य आरोपियों ने भी पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.