बिहार के हाजीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां गाड़ी के लोन की किश्त नहीं भरने पर गाड़ी जब्त करने की खुंदक जान लेकर निकाली. कार मालिक ने फाइनेंसकर्मी को पहले तो गोली मारने की धमकी दी और फिर 24 घंटे के अंदर उसको गोली मार दी.
हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय नाम के एक शख्स ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ट्रक और कार का फाइनेंस करवाया था. जब किश्त नहीं भरी गयी तो उसकी कार को कंपनी ने जब्त कर लिया. इसी की खुंदक में आरोपी कार मालिक ने फाइनेंसकर्मी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और देर रात उसे गोली भी मार दी.
हत्या की धमकी मिलने के बाद फाइनेंसकर्मी गोविंद ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी. लिखित शिकायत मिलने पर नगर थाने के एसएचओ ने आरोपी को कॉल किया तो दुस्साहसी आरोपी ने एसएचओ को भी देख लेने की धमकी दी.
हैरत की बात ये है कि इसके बावजूद पुलिस ने न तो कोई एफआईआर दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की. फाइनेंसकर्मी को गोली मारने की वारदात हाजीपुर शहर के VVIP मोहल्ले एसडीओ रोड पर हुई, जहां कलेक्टर, एसपी से लेकर तमाम बड़े लोगों की मौजूदगी रहती है.