टाटा स्टील के बंद पड़े क्वार्टर में फांसी पर लटका एक शव मिला तो हैरानी की बात देखने को मिली. फंदे पर लटके शव का मुंह ढका हुआ था. देखने में शव महिला का लग रहा था लेकिन लोगों को कहना है कि यह पुरुष है. यह हत्या है या आत्महत्या, इस पर भी संशय है. यह घटना झारखंड के जमशेदपुर की है. (जमशेदपुर से अनूप सिन्हा की रिपाेर्ट)
जमशेदपुर के टाटा स्टील के बंद पड़े क्वार्टर में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह आत्महत्या है या हत्या, यह साफ नहीं हो पाया लेकिन शव जिस हालत में मिला, उससे आत्महत्या का मामला लग रहा है.
इस डेथ मिस्ट्री में सबसे हैरानी की बात यह है कि मृतक का मुंह ढका हुआ है. इतना ही नहीं, शव देखने से यह पता चलता है कि किसी महिला ने आत्महत्या की है लेकिन आसपास के लोगों का कहना है यह शव पुरुष का है.
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन टाटा स्टील कैंपस के बंद कमरे में फांसी पर झूल रहे शव ने कई सवाल खड़े कर दिए. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह आत्महत्या है या हत्या और न ही यह तय कर पा रहे हैं कि यह शव महिला का है या पुरुष का.