सुजाना ने कहा है कि नई दिल्ली गैंगरेप घटना बेहद शर्मनाक है. दोषी व्यक्तियों को या तो नपुंसक बना दो या मौत की सजा दे दो.
राष्ट्रीय राजधानी में एक सप्ताह पूर्व चलती बस में गैंगरेप के विरोध में पूरा देश उबल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सुजाना रेड्डी ने एक बोल्ड फोटोशूट करवाकर अपना विरोध जताया है.
फिल्म ‘द सिटी दैट नेवर स्लीप्स’ में अपने जलवे बिखरेने को तैयार सुजाना ने गैंगरेप के गुनहगारों के खिलाफ एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है.
देश की अन्य महिलाओं की ही तरह सुजाना भी चाहती हैं कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी पुरुष ऐसा करने की सोच तक न सके.
इंसान जब हैवान बन जाता है तो जानवर भी नफरत करते हैं. कुछ ऐसा ही संदेश इस पोस्टर में दिया गया है.