scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

कामदगिरि पर्वत पर फांसी पर लटका मिला बच्‍चे का शव, सामने आया मौत से पहले का सीसीटीवी

कामदगिरि पर्वत पर फांसी पर लटका मिला बच्‍चे का शव.
  • 1/5

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के देवरथा गांव से बीते 5 दिन से लापता बच्चे का शव चित्रकूट जिले के कामदगिरि पर्वत पर एक मंदिर के पास फांसी पर लटका मिला. परिजनों ने बताया कि बच्चे का मर्डर साकेत बिहारी मंदिर खोही में हुआ जिसके बाद उसके शव को पर्वत पर लटका दिया गया. (बांदा सेे अजय स‍िंंह चौहान की र‍िपोर्ट)

कामदगिरि पर्वत पर फांसी पर लटका मिला बच्‍चे का शव.
  • 2/5

वहीं इस मामले में बबेरू पुलिस पर हीलाहवाली करने और एफआईआर दर्ज करने में देरी करने के आरोप लग रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण 'हैंगिंग' स्पष्ट हुआ है. बांदा और चित्रकूट जिलों की पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के हाथ बच्चे का एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है जोकि उसकी मौत से ठीक पहले का बताया जा रहा है जिसमें बच्चा एक मंदिर के पास से गुजरता हुआ गले में भगवा रंग का गमछा पहने निकल रहा है. इस स्थान से घटनास्थल की दूरी सिर्फ 50 मीटर है. 

कामदगिरि पर्वत पर फांसी पर लटका मिला बच्‍चे का शव.
  • 3/5

उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने बांदा-बबेरू मार्ग जाम कर दिया जिसे अधिकारियों ने आश्वासन देकर खुलवाया. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि 29 तारीख को बच्चे का उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, देवरथा गांव निवासी रामनारायण का कक्षा 8 में पढ़ने वाला 13 वर्षीय पुत्र संदीप 29 अक्टूबर को घर से कहीं लापता हो गया था. अपहरण की आशंका में घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद 2 नवंबर को बबेरू थाने में मामला दर्ज हो सका. बकौल परिजन बच्चे को ढूंढने का कोई प्रयास पुलिस ने नहीं किया और उनके घर एक होमगार्ड तक झांकने नहीं आया.

Advertisement
कामदगिरि पर्वत पर फांसी पर लटका मिला बच्‍चे का शव.
  • 4/5

इस बीच चित्रकूट जिले के कामदगिरि पर्वत पर लटके मिले एक अज्ञात शव की सूचना बांदा पुलिस को तीन नवंबर को मिली जिसकी शिनाख्त गायब बच्चे संदीप के तौर पर हुई. उधर चित्रकूट में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया तो इधर परिजनों को यह खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया. बुधवार को शव के गांव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क मार्ग जाम कर दिया.

मौके पर पहुंचे अपर एसपी महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि यहां के एक बच्चे संदीप का शव चित्रकूट जिले में फांसी पर लटका मिला था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट यहां बबेरू थाने में दर्ज है. हमने जाम खुलवा दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.

कामदगिरि पर्वत पर फांसी पर लटका मिला बच्‍चे का शव.
  • 5/5

बता दें कि चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत परिक्रमा क्षेत्र के पास बड़ी मात्रा मठ मंदिर स्थित हैं जहां भक्तों का तांता हमेशा लगा रहता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मौत 2 नवंबर को दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच हुई जबकि उसी दिन सुबह साढ़े सात बजे बच्चा सामान्य तरीके से घूमता हुआ वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहा है. पुलिस के लिए यह केस फिलहाल पहेली बना हुआ है जबकि परिजन मंदिर में हत्या की बात दोहरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement