scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

खाली घर में पड़ा छापा तो उड़े पुलिस के होश, कफ सिरप की बोतल में थी ये चीज

फोटो : हेमंता नाथ.
  • 1/5

असम पुलिस ने मोरीगांव से लाखों रुपये की ड्रग्स की खेप बरामद की है. बताया जा रहा है कि मोरीगांव पुलिस को टिप मिली थी कि एक घर में बड़ी तादाद में ड्रग्स रखी है. जब पुलिस ने छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. घर से जगह -जगह कफ सिरप की बोतल में ड्रग्स छिपाकर रखे गए थे. 

फोटो : हेमंता नाथ.
  • 2/5

पुलिस को चकमा देने के लिए ड्रग तस्करों ने बड़ी तादाद में कफ सिरप की बोतल घर में छिपाकर रखी थी. जब कफ सिरप को बोतलों को खाली किया गया तो उसमें से हेरोइन ड्रग भी निकली. जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस को घर से 500 लीटर तेल भी बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि तेल का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में होता था.
 

फोटो : हेमंता नाथ.
  • 3/5

मोरीगांव एसपी नंदा सिंह ने बताया कि पुलिस को एक घर से 10 लाख रुपये की ड्रग्स और 3 लाख रुपये का तेल बरामद हुआ है. अभी हम तलाश कर रहे हैं कि इस काले कारोबार के पीछे कौन मास्टरमाइंड है. ड्रग्स को कफ सिरप की बोतल में भरकर बेचा जा रहा था. 

Advertisement
फोटो : हेमंता नाथ.
  • 4/5

एसपी नंदा सिंह ने ये भी कहा कि इस गिरोह के तार भारत के बाकी देशों से जुड़े होने की संभावना है. फिलहाल घर को सीज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

फोटो : हेमंता नाथ.
  • 5/5

उधर, गुवाहाटी में एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने 9 ड्रग तस्करों को अरेस्ट किया है. इनके पास से भी पुलिस ने ड्रग्स की खेप बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चार गाड़ियां भी बरामद की है.

Advertisement
Advertisement