scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

सास की हत्‍या के बाद बहू ने न‍िकाल ली एक आंख, बच्‍चा न होने पर मारती थी ताना

सास की हत्‍या के बाद बहू ने निकाल ली एक आंख, बच्‍चा न होने पर मारती थी ताना
  • 1/5

पटना के परसा बाजार गांव से एक मामला सामने आया है जहां पर एक बहू ने अपनी 55 वर्षीय सास को चाकू से गोदकर मार डाला और उसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. हत्यारिन बहू ने वहशीपन की सभी सीमाओं को पार करते हुए सास की हत्या करने के बाद उसकी एक आंख भी निकाल ली. (पटना से रोह‍ित कुमार स‍िंंह की र‍िपोर्ट) 

सास की हत्‍या के बाद बहू ने निकाल ली एक आंख, बच्‍चा न होने पर मारती थी ताना
  • 2/5

घटना मंगलवार सुबह की है जब 33 वर्षीय ललिता देवी ने अपनी सास धर्मशिला देवी की सिर में चाकू गोदकर हत्या कर दी. जिस वक्त बहू ने अपनी सास की हत्या की उस वक्त मृतक महिला का पति और उसका बेटा घर पर मौजूद नहीं था.

सास की हत्‍या के बाद बहू ने निकाल ली एक आंख, बच्‍चा न होने पर मारती थी ताना
  • 3/5

सास को मौत के घाट उतारने के बाद बहू ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि, ऐसा करने में बहू 40 फ़ीसदी जल गई. ललिता देवी का इलाज फिलहाल पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
सास की हत्‍या के बाद बहू ने निकाल ली एक आंख, बच्‍चा न होने पर मारती थी ताना
  • 4/5

गांव के लोगों को जब इस घटना के बारे में मालूम चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर धर्मशिला देवी के शव को खून में लथपथ पाया और उसके सिर पर कई बार चाकू से वार किया गया था. मौके पर पुलिस को खून में सना चाकू और मृतक महिला की आंख भी निकली हुई मिली.

सास की हत्‍या के बाद बहू ने निकाल ली एक आंख, बच्‍चा न होने पर मारती थी ताना
  • 5/5

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बहू ललिता देवी और उसकी सास धर्मशिला देवी में रिश्ते पिछले कुछ महीनों से काफी खराब हो गए थे. बताया जाता है कि ललिता देवी मां नहीं बन पा रही थी और इसी के कारण उसकी सास उसे लगातार उसे ताने दिया करती थी.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस बिंदु पर भी तफ्तीश की जा रही है कि कहीं बहू के मां नहीं बन पाने के कारण उसकी सास ने जो उसे ताना दिया, उसी से परेशान होकर तो कहीं ललिता देवी ने उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया? इस पूरे मामले में धर्मशिला देवी के पति राम कुमार ने अपनी बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

Advertisement
Advertisement