यूपी के महोबा में फांसी के फंदे पर दादी-पोती के शव मिलने पर पुलिस जिसे सुसाइड का केस समझ रही थी वह हत्या का केस निकला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव में बीते रोज दादी-पोती की घर मे संदिग्ध हालातों में फंदे में लटके मिले. दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का खुलासा होने से नया मोड़ आया है. दोनों की हत्या और आत्महत्या की आशंका में उलझी पुलिस अब इस हत्याकांड की मर्डर मिस्ट्री के खुलासे में जुट गई है.
पुलिस को देर रात मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 17 साल की किशोरी की गला दबाकर व वृद्ध महिला की सीना दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीमें हर एक पहलू की जांच कर रही हैं.
महोबा की क्राइम ब्रांच पुलिस सहित हमीरपुर, बांदा, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमों सहित पुलिस के आलाधिकारी सनसनीखेज अंधे हत्याकांड को सुलझाने के हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों की माने तो महिला और किशोरी की हत्याकांड के सभी शातिर बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होने की उम्मीद है.