scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया

गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 1/39
योग गुरू बाबा रामदेव अपने समर्थकों समेत प्रदर्शन के लिए रविवार दिल्‍ली पहुंचे. रामदेव को रामलीला मैदान की ओर जाने के लिए कहा गया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 2/39
राजपथ पर फिर प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. गुस्‍साए लोग इंसाफ की मांग पर अड़े हुए हैं.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 3/39
ऊधर डॉक्‍टरों का कहना है कि गैंगरेप पीडि़ता के शरीर में संक्रमण बढ़ रहा है.
Advertisement
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 4/39
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फिर हुई झड़प, पुलिस ने रेलभवन के पास किया लाठीचार्ज.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 5/39
सफदरजंग अस्पताल और साकेत कोर्ट के बाहर भी प्रदर्शन हुआ.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 6/39
संदीप दीक्षित की गाड़ी के साथ प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 7/39
रेल भवन के पास प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 8/39
अरविंद केजरीवाल भी प्रदर्शन के लिए इंडिया गेट पहुंचे.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 9/39

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ रही है.

Advertisement
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 10/39
दिल्‍ली में गैंगरेप को लेकर लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है. शनिवार को विजय चौक और इंडिया गेट पर जबरदस्‍त जनाक्रोश देखने को मिला.  देशभर के लोगों में भारी गुस्‍सा है.  पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच लगातार झड़प हुई. रविवार को सुबह-सुबह प्रदर्शनकारियों को विजय चौक से हटाया गया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 11/39
यही नहीं शनिवार के प्रदर्शन से सबक लेते हुए पुलिस ने इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्‍ते बंद किए गए. इसके साथ ही धारा 144 भी लगा दी.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 12/39
दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद डीएमआरसी ने पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, बाराखंभा , मंडी हाउस, खान मार्केट और रेस कोर्स स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया है. सातों स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 13/39
दिल्‍ली की सभी सीमाएं सील, प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली में घुसने की इजाजत नहीं.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 14/39
मंडी हाउस, पटेल चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, रेस कोर्स, बाराखंबा, खान मार्केट मेट्रो स्‍टेशनों पर ताला लगाया गया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 15/39
बवाना में प्रदर्शनकारियों के लिए अस्‍थाई जेल बनायी गई और सुबह विजय पथ से लोगों को वहां ले जाया गया.
Advertisement
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 16/39
जंतर मंतर पर सुबह से ही जुटने लगे थे प्रदर्शनकारी. पहले सरकार ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत दी थी लेकिन बाद में ये फैसला भी वापस ले लिया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 17/39
रविवार को भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 18/39
दक्षिण दिल्‍ली में मशाल जलाने पर लगी रोक लगा दी गई.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 19/39
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर भी पहुंचे प्रदर्शनकारी.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 20/39
प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट, जंतर मंतर और सोनिया गांधी के घर के आसपास से हटाने के लिए डीटीसी की गा‍ड़ि‍यां तैनात की गई.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 21/39
प्रदर्शनकारियों को जबरदस्‍ती उठाकर पुलिस ने गाड़ि‍यों में भरा और इंडिया गेट को खाली किया.
Advertisement
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 22/39
महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए लिए महिला पुलिसकर्मियों की भारी कमी नजर आई.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 23/39
इं‍डिया गेट से पुलिस प्रदर्शनकारियों को जबरदस्‍ती हटाने की कोशिश कर रही है जबकि कई प्रदर्शनकारी डीटीसी बस के सामने और नीचे लेट गए हैं.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 24/39
प्रदर्शनकारियों ने उन्‍हें गिरफ्तार करके ले जाने के लिए लाई गई बसों के टायरों की हवा भी निकाली.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 25/39
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अपने घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों से बातचीत भी की.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 26/39
दिल्ली में चलती बस में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को कहा कि बलात्कार मामले में सजा बढ़ाने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन किया जाएगा.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 27/39
देश के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक गलियारे, रायसीना हिल, के पास प्रदर्शन को रोकने की योजना के तहत पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया. बाद में कई प्रदर्शनकारियों को इंदिरापुरम, तिमारपुर और बवाना में कई छोड़ दिया गया.
Advertisement
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 28/39
एक प्रदर्शनकारी के अनुसार सोनिया ने कहा, ‘मैं आपके साथ हूं. मुझे यह नहीं पता कि न्याय कब मिलेगा लेकिन इतना पता है कि यह जरूर मिलेगा.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 29/39
दिल्ली पुलिस ने घने कोहरे का फायदा उठाकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती बस में बिठाया और प्रदर्शन करने से रोका.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 30/39
लोग लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं और बलात्‍कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने कह रहे हैं.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 31/39
शनिवार के प्रदर्शन से सबक लेते हुए पुलिस ने इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्‍ते बंद किए गए.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 32/39
उग्र प्रदर्शनकारियों को देखते हुए राजपथ, विजय चौक से ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 33/39
कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया और उनकी गाड़ियां तोड़ दी.
Advertisement
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 34/39
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 35/39
भीड़ के उग्र तेवरों को देखते हुए पुलिस ने कई जगह निषेधाज्ञा लागू कर दी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसकी परवाह नहीं की.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 36/39
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 37/39
भीड़ को देखते हुए पुलिस ने राष्ट्रपति भवन तथा आसपास के सरकारी दफ्तरों की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद कर दीं.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 38/39
दुष्कर्मियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी रविवार सुबह से ही इंडिया गेट पर जमा हो गए थे.
गैंगरेप: दिल्‍ली में धारा 144, प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया
  • 39/39
बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार को भी प्रदर्शन रहा. कई जगह प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement