राजधानी में रविवार 16 दिसंबर को चली बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के अंतिम संस्कार के बाद बलात्कारियों को कड़ी सजा देने के मांग करते हुए बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पर जमा हुए.
प्रदर्शन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी जमा होने लगे.
सभी इस मामले के संबंध में गिरफ्तार छह लोगों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का एक समूह जंतर-मंतर पर एक दिन के उपवास पर बैठा.
कई प्रदर्शनकारियों ने अनोखे अंदाज में अपनी भावनाएं प्रकट की.
कुछ लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए नारे लगा रहे हैं.
रविवार को जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन ने तब हिंसक रूप से लिया जब भाजपा से जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कथित कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
यह घटना तब घटी जब संगठन को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई.
एबीवीपी के कुछ सदस्यों समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया लेकिन उन्हें थोड़ी देर के बाद छोड़ दिया गया और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में कर लिया गया.
जब यह घटना घटी तक प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग अनशन पर बैठ रहा जबकि कुछ अन्य लोग हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
जंतर मंतर पर आज प्रदर्शन की शांतिपूर्ण ढंग से शुरुआत हुई.
करीब एक बजे हाथों में एबीवीपी के झंडे और बैनर लिए कुछ प्रदर्शनकारियों ने जंतर मंतर से कनाट प्लेस तक मार्च निकालना चाहा लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. फिर, दोनों पक्षों में झड़प हुई.
प्रदर्शन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी जमा होने लगे.
बलात्कारियों को कड़ी सजा देने के मांग करते हुए बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पर जमा हुए.
जंतर-मंतर पर सुबह से ही लोग मोमबत्ती जलाकर अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे थे.
कई कलाकारों ने पोस्टर बनाकर उस शेरदिल लड़की को श्रद्धांजली दी.
कमाल आतातुर्क मार्ग को भी बंद रखा दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
देशभर में फैले आक्रोश और शोक के माहौल के बीच सामूहिक बलात्कार पीड़िता युवती के पार्थिव शरीर को विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाए जाने के तुरंत बाद लोगों की नजरों से दूर रविवार सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट जाने से रोकने के प्रयास में मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया था.
प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखंभा मार्ग, राजीव चौक और पटेल चौक स्टेशनों को खोल दिया गया.
प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखंभा मार्ग, राजीव चौक और पटेल चौक स्टेशनों को खोल दिया गया.
सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की की मौत और रविवार को अंतिम संस्कार के दौरान बंद किये गए मध्य दिल्ली के दस में से पांच मेट्रो स्टेशनों को आज दोपहर खोल दिये गये.
इंडिया गेट और रायसीना हिल्स क्षेत्र में लोगों की आवाजाही नहीं हो सकी क्योंकि इस इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
चलती बस में युवती से सामूहिक बलात्कार और बाद में उसकी मौत के खिलाफ जंतर मंतर पर आक्रोश व्यक्त करने सुबह से बड़ी संख्या में युवा, वृद्ध पुरूष एवं महिलाएं जुटी थीं.