scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें

गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 1/19
गैंगरेप पीड़ित लड़की की मौत पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने गहरा शोक जताया है. बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है कि पीड़ित की मौत जरूर हो गई है लेकिन आत्मा हमेशा हमारे दिलों में रहेगी.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 2/19
पीएम ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के निधन पर अफसोस व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि भारत को रहने के लिए सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक वर्ग और समाज अपने संकीर्ण गुटीय हितों को दरकिनार करेंगे.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 3/19
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी पीड़िता की मौत पर शोक जताया.
Advertisement
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 4/19
महिला बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि लड़की की मौत पर हमारे भीतर दुख है. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में गृहमंत्री से बात करेंगी और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 5/19
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दी‍क्षित ने कहा, 'पीडि़ता के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. वह लड़की बहुत बहादुरी के साथ लड़ी.' शीला दीक्षित ने लोगों से अपील की कि दुख की इस घड़ी में लोग शांति बनाए रखें.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 6/19
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने पीड़िता की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला होगा.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 7/19
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा लड़की को बचाने की हर मुमकिन कोशिशें हुईं. उसे बहुत गहरी चोट आई थी. परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 8/19
जावेद अख्तर ने कहा, हम सभी मौत के लिए जिम्मेदार. गीतकार जावेद अख्तर ने कहा हमें सरकार और पुलिस पर इल्जाम लगाकर पल्ला नहीं झाड़ लेना चाहिये. ह
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 9/19
बीएसपी प्रमुख मायावती ने मांग की महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बने.
Advertisement
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 10/19
बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कानून-व्यवस्था की ओर चिंतन करने की आवश्यकता है.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 11/19
जानी मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि इस घटना ने हमारे सरकार और हम सबको संदेश दिया है. देश की महिलाएं इस तरह की स्थिति में डर के साये में जी रही हैं.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 12/19
सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने वादा किया कि कानून को और कड़ा किया जाएगा ताकि इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 13/19
बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 14/19
दिल्‍ली गैंगरेप में पीड़ित लड़की की मौत के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार को जरूरत है शिक्षा से समाज तक बड़े बदलाव की योजना बनाएं. ये गैंगरेप का मामला एक लड़की से जुड़ा हुआ नहीं है, इसके बाद भी पूरे देश में गैंगरेप की घटनाएं सामने आई हैं.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 15/19
पीड़िता के मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने  साफ कर दिया कि सभी छह आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप भी दर्ज करेगी.
Advertisement
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 16/19
कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी शोक जताया.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 17/19
गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी ने कहा,  देश की बहादुर बेटी चली गई.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 18/19
राष्ट्रपति ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताया है. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पीड़िता की मौत को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा कभी न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर सम्भव उपाय करेगी.
गैंगरेप पीड़िता की मौत पर देशभर में शोक की लहर | पढ़ें
  • 19/19
सीपीएम नेता वृंदा करात ने भी पीड़िता की मौत के बाद अपनी संवेदनाएं जताईं.
Advertisement
Advertisement