कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में पिता को गोली मार दी. खाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद पहले पिता को गुस्सा आया और उसने डंडा उठा लिया. बेटे को यह सहन नहीं हुआ तो उसने अवैध पिस्तौल से पिता पर ही गोली चला दी जो कंधे को चीरते हुए अंदर फंस गई. यह सनसनीखेज घटना झारखंड के गोड्डा जिले की है. (गोड्डा से संतोष भगत की रिपोर्ट)
दरअसल, घटना के पीछे में खाना खाने को लेकर विवाद है. पिताजी खाना खा रहे थे. तभी बेटे ने आकर कहा कि जल्दी से उठिए, मुझे भी खाना खाना है. पिता ने कहा कि मेरा घर है, मैं 2 घंटे के बाद उठूंगा.
बात इसी में बढ़ गई. दोनों में तीखी बहस होने लगी. इस पर पिता उत्तम मंडल ने एक डंडा उठा लिया और अपने बेटे नीतीश कुमार में जड़ दिया. इससे बेटे को गुस्सा आ गया.
गुस्साए नीतीश ने अवैध पिस्तौल निकालकर अपने पिता पर फायर कर दिया. गोली पिता के कंधे को चीरती हुई अंदर फंस गई है. पिता को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.