scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

बारात में डांस को लेकर हुआ व‍िवाद, दूल्हे के भाई की चाकू से गोद कर हत्या

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 1/8

बारात में डांस को लेकर दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर और चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस मामले में 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इगो बहुत बुरी चीज है. इस इगो के चक्कर में लोग कुछ भी कर लेते हैं और हत्या भी कर सकते हैं. गुरुवार देर रात सिर्फ इगो के चक्कर में ही एक युवक की जान चली गई. यह सनसनीखेज घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज‍िले की है.

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 2/8

जेवरा-सिरसा से लगे सिरसाखुर्द में डांस को लेकर विवाद हुआ और एक युवक की हत्या हो गई. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दूल्हे के भाई को पीट-पीटकर और चाकू से वार कर मार डाला गया.

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 3/8

दरअसल, शादी कार्यक्रम के दौरान देर रात कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी (KTU) के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सारा विवाद डांस करने को लेकर हुआ. 
 

Advertisement
dispute over dance in the procession the groom brother
  • 4/8

गांव के युवक बारातियों के साथ नाच रहे थे. इसी दौरान बारातियों ने एक युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद वह अपने साथियों को लेकर पहुंचा और छात्र को चाकू मार दिया. घटना  छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज‍िले में जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र की है. पुलिस ने इस मामले में देर रात 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
 

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 5/8

सिरसा खुर्द गांव निवासी यादव परिवार के यहां बेटी की शादी थी. इसके लिए गरियाबंद के कोपरा गांव से बारात पहुंची. इस दौरान वर और वधु पक्ष दोनों बैंड-बाजे और म्यूजिक पर डांस कर रहे थे. कुछ देर बाद शादी की रस्मों के लिए लड़की वालों ने म्यूजिक बंद कर दिया. इस पर घराती पक्ष के लोग भी बारातियों के साथ डांस करने लगे. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया और बारातियों ने एक युवक की पिटाई कर दी.

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 6/8

पिटाई से नाराज युवक गांव से ही अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान चाकू भी चल गया. 
 

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 7/8

हमले में रायपुर स्थित KTU में पत्रकारिता के छात्र हेमचंद यादव (23) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र का शव लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा था. पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों को सूचना दी.

dispute over dance in the procession the groom brother
  • 8/8

युवक की लाश सड़क में खून से लथपथ मिली थी. शर्ट फटी हुई थी. आसपास कोई भी मौजूद नहीं था. पूछताछ के बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा है. इसमें संजय यादव, सूरज यादव, रुपेश यादव,उमेश याद, हितेश पांडे, घनश्याम, ओंकार कुहार और कुलदीप यादव शामिल हैं. आरोपियों ने छात्र के सीने पर चाकू से 3 से 4 वार किए और फिर वहां से भाग निकले थे.

Advertisement
Advertisement