एक बेटे ने इस शक में मां की चाकू से हत्या कर दी कि वह डायन है और टोने-टोटके करती है. हत्या के बाद वह काफी देर तक चाकू लेकर मां के पास ही बैठा रहा और गांव वाले उसका वीडियो बनाते रहे. यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की है. (खरगौन से उमेेेेश रेवलिया की रिपोर्ट)
खरगौन जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर महेश्वर के करौली ग्राम में 45 साल के गणपत ने अपनी मां को डायन की आशंका में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. 65 साल की मां कला बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि मां की हत्या का बेटे ने पहले से ही प्लान बनाकर रखा हुआ था. मां को मारने के लिए दिन में ही चाकू खरीदकर लाया और रात में चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
मां की हत्या के बाद बेटा खून से सना चाकू लेकर बैठा रहा. इस का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया. पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
महेश्वर थाना इंचार्ज पीके मुवेल का कहना है कि रविवार रात को करौली गांव में एक बेटे ने मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. चाकू से कई वार किए थे. घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल लाया गया लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. लड़का मानता था कि उसकी मां डायन है और टोने-टोटके करती है. अगर मैं इसे नहीं मारूंगा तो यह मुझे मार देगी.