एक शिक्षक पिता पर उसकी ही बेटी ने आरोप लगाया है कि वह दो बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. इस काम में मां भी पिता का साथ देती है. यह शर्मनाक घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की है.
मुरैना जिले की पोरसा में एक जन शिक्षक ने अपनी ही बेटी से दो बार दुष्कर्म कर दिया. दुष्कर्म करने से पहले बेटी के हाथ-पैर बांध दिये जाते थे. शरीर पर काटने के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. पिता पर निरंतर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक किशोरी ने बड़ी बहन के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. इसमें माता-पिता दोनों शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. घटना की प्राथमिक तथ्य सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को दोनों का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया.
घर के बाहर किसी को पता न चले, इसलिये बेटी को घर में ही कैद कर दिया गया था. वहशी दरिंदों की भांति पिता द्वारा ही दुष्कर्म किये जाने से परेशान किशोरी ने अपनी विवाहित बड़ी बहन को इस बारे में बताया.
इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन पर की गई. वहां से आये सदस्यों ने बालिका को कैद से छुडाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी कोहिरासत में लेकर गंभीर पूछताछ की.
सबसे बड़ा दुर्भाग्य इसमें यह देखने को मिला कि मां ही अपनी पुत्री के दुष्कर्म में पति के साथ शामिल रही. आरोपी पिता द्वारा पीड़िता की दो बड़ी बहनों के साथ भी लंबे समय तक छेड़खानी की गई थी, इसकी भी शिकायत हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों व पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करा लिया गया
है.
इस बारे में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि शिक्षक द्वारा अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रशासन आरोपी पर कानूनी कार्यवाही करने में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा. नियम के अनुसार शिक्षक को शीघ्र निलंबित किया जायेगा क्योंकि शिक्षक के पद की गरिमा
के विरुद्ध कृत्य किया है.