scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

16 साल की लड़की को घर से भगाकर ले जाना चाहते थे लड़के, विरोध किया तो खिलाया जहर

16 साल की लड़की को घर से भगाकर ले जाना चाहते थे लड़के, विरोध किया तो खिलाया जहर.
  • 1/5

झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र में जहर खाने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है. परिजनों ने दो लोगों पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाही शुरू कर दी है. (झांंसी से अम‍ित श्रीवास्‍तव की र‍िपोर्ट)

16 साल की लड़की को घर से भगाकर ले जाना चाहते थे लड़के, विरोध किया तो खिलाया जहर.
  • 2/5

झांसी जिले के गांव एवनी मडै़या में 16 साल की वैष्णवी अपने माता-पिता के साथ रहती थी. रविवार को वैष्णवी के पिता घर से बाहर गये थे. घर में वह अपनी मां के साथ थी.

16 साल की लड़की को घर से भगाकर ले जाना चाहते थे लड़के, विरोध किया तो खिलाया जहर.
  • 3/5

परिजनों का आरोप है कि वैष्णवी घर के बाहर बैठकर पढ़ाई कर रही थी और मां काम. इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और वैष्णवी को घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे, जिसका उसने विरोध किया. इस बात से गुस्‍सा होकर उन्होंने उसे जबरन जहर खिला दिया और भाग गये. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

 

Advertisement
16 साल की लड़की को घर से भगाकर ले जाना चाहते थे लड़के, विरोध किया तो खिलाया जहर.
  • 4/5

मृतका का पिता बलराम राजपूत ने बताया कि मेरी बच्‍ची को दो लोगों ने जहर खि‍ला दिया जिससे मेरी बच्ची की मौत हो गई. वो लोग उसे भगाकर ले जाना चाहते थे पर वो नहीं भागी तो उन लोगों ने जहर खिला दिया.

16 साल की लड़की को घर से भगाकर ले जाना चाहते थे लड़के, विरोध किया तो खिलाया जहर.
  • 5/5

झांसी ग्रामीण के एसपी राहुल मिठास ने बताया लहचूरा थाना क्षेत्र में एक लड़की को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों द्वारा जहर देकर मारा गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement