झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र में जहर खाने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है. परिजनों ने दो लोगों पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाही शुरू कर दी है. (झांंसी से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
झांसी जिले के गांव एवनी मडै़या में 16 साल की वैष्णवी अपने माता-पिता के साथ रहती थी. रविवार को वैष्णवी के पिता घर से बाहर गये थे. घर में वह अपनी मां के साथ थी.
परिजनों का आरोप है कि वैष्णवी घर के बाहर बैठकर पढ़ाई कर रही थी और मां काम. इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और वैष्णवी को घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे, जिसका उसने विरोध किया. इस बात से गुस्सा होकर उन्होंने उसे जबरन जहर खिला दिया और भाग गये. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मृतका का पिता बलराम राजपूत ने बताया कि मेरी बच्ची को दो लोगों ने जहर खिला दिया जिससे मेरी बच्ची की मौत हो गई. वो लोग उसे भगाकर ले जाना चाहते थे पर वो नहीं भागी तो उन लोगों ने जहर खिला दिया.