scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

क‍िशोरी का कार में हो रहा था रेप, चाचा ने शीशा तोड़कर बचाने का क‍िया प्रयास तो चाकू से हुआ हमला

क‍िशोरी की गाड़ी में हो रहा था रेप, चीखें सुनकर चाचा ने शीशा तोड़कर बचाने का क‍िया प्रयास तो चाकू से हुआ हमला
  • 1/5

अलीगढ़ के दादों थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शौच के लिए बाहर निकली किशोरी को उठाकर मैक्स गाड़ी में ले गया. उसके बाद गाड़ी के दरवाजे बंद कर आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. (अलीगढ़ से श‍िवम सारस्वत की र‍िपोर्ट) 

क‍िशोरी की गाड़ी में हो रहा था रेप, चीखें सुनकर चाचा ने शीशा तोड़कर बचाने का क‍िया प्रयास तो चाकू से हुआ हमला
  • 2/5

इस दौरान किशोरी की चीख़ें सुनकर गाड़ी पर पहुंचे उसके चाचा ने जब गाड़ी का शीशा तोड़कर उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन पर हमला करते हुए चाकू से उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फ़रार हो गया. 

क‍िशोरी की गाड़ी में हो रहा था रेप, चीखें सुनकर चाचा ने शीशा तोड़कर बचाने का क‍िया प्रयास तो चाकू से हुआ हमला
  • 3/5

किशोरी के माता-पिता शादी समारोह में बाहर गए हुए थे. उसी दौरान रात में आरोपी युवक पुष्पेंद्र किशोरी को चाकू के बल पर गाड़ी में ले गया जहां उसने इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
 

Advertisement
क‍िशोरी की गाड़ी में हो रहा था रेप, चीखें सुनकर चाचा ने शीशा तोड़कर बचाने का क‍िया प्रयास तो चाकू से हुआ हमला
  • 4/5

पुलिस ने इस घटना के संबंध में मैक्स गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया है.

क‍िशोरी की गाड़ी में हो रहा था रेप, चीखें सुनकर चाचा ने शीशा तोड़कर बचाने का क‍िया प्रयास तो चाकू से हुआ हमला
  • 5/5

घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि दादों थानाक्षेत्र के एक गांव में पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित पक्ष के द्वारा गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया गया. इसमें अभियुक्त शिकायतकर्ता का पड़ोसी युवक है. उस युवक की गिरफ़्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं. जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ़्तारी की जाएगी.
 

Advertisement
Advertisement