scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

बंद कमरे से म‍िले जीजा-साली के शव, पुल‍िस से पत्नी बोली- दोनों सो रहे हैं...

जीजा-साली के बंद कमरे से म‍िले शव, पुल‍िस से पत्नी बोली-दोनों सो रहे हैं...
  • 1/5

पश्च‍िम बंगाल के हावड़ा ज‍िले में पुलिस ने एक बहुमंजिला इमारत के बंद कमरे से 2 लोगों का शव बरामद किया है. रिश्ते में दोनों ही जीजा साली हैं. मृतकों के नाम निशिथ रंजन मंडल (70) और अनिता घोष (60) हैं. पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.

जीजा-साली के बंद कमरे से म‍िले शव, पुल‍िस से पत्नी बोली-दोनों सो रहे हैं...
  • 2/5

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब लोगों को इलाके में एक अजीब दुर्गन्ध का एहसास हुआ. खोजबीन करने पर पता चला कि ओलाबीबी तला पोस्ट ऑफिस के ऊपर तीसरी मंज‍िल के एक कमरे से दुर्गन्ध आ रही है. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. 

जीजा-साली के बंद कमरे से म‍िले शव, पुल‍िस से पत्नी बोली-दोनों सो रहे हैं...
  • 3/5

पुलिस जब दरवाजा खोल कर अंदर पहुंची तो देखा कि दोनों का शव बिस्तर पर पड़ा है. पूछताछ करने पर निशिथ की पत्नी ने कहा कि दोनों सो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने उनकी बातों को दरकिनार करते हुए शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
जीजा-साली के बंद कमरे से म‍िले शव, पुल‍िस से पत्नी बोली-दोनों सो रहे हैं...
  • 4/5

इस घटना से इलाके के लोग काफी अचंभित हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से उनके घर के लोगों को बाहर हम लोगों ने नहीं देखा है. इनका एक बेटा है जो मानसिक रूप से बीमार है. इस कारण से उन्हें चिकित्सा के लिए कहीं ले जाया गया है. यहां पर इस कमरे में 3 लोग रहते थे और जिसमें 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं. इन सबके पास ही निश्चित रंजन मंडल की पत्नी बैठी हुई थी.

जीजा-साली के बंद कमरे से म‍िले शव, पुल‍िस से पत्नी बोली-दोनों सो रहे हैं...
  • 5/5

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. साथ ही वह देख रही है कि यह स्वाभाविक मौत है या कोरोना संक्रमण से इनकी मौत हुई है या कोई अन्य कारण है, सभी विषयों पर से पर्दा उठना अभी बाकी है.
 

Advertisement
Advertisement