scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

MP: मायके जाने की बात पर नाराज था पत‍ि, तलवार से पत्‍नी की काटी नाक

मायके जाने की बात पर नाराज था पत‍ि, तलवार से क‍िए पत्‍नी पर कई वार
  • 1/5

पति-पत्नी का रिश्ता अटूट और जन्मों-जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाला होता है. उनकी हर सुख-दुख में भागीदारी होती है लेकिन जब पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने की कोशिश करे तो हैरत होती है. (आगर मालवा से प्रमोद कारपेंटर की रिपोर्ट)

मायके जाने की बात पर नाराज था पत‍ि, तलवार से क‍िए पत्‍नी पर कई वार
  • 2/5

ऐसा ही मामला सामने आया मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा जिले में जहां विद्यानगर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में पति ने कसाई बन कर अपनी पत्नी पर तलवार से अंधाधुंध वार किये. वार इतने खतरनाक थे कि उसकी नाक और स्तन कट गए.

मायके जाने की बात पर नाराज था पत‍ि, तलवार से क‍िए पत्‍नी पर कई वार
  • 3/5

मायके जाने की बात से बिफरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के इरादे से तलवार से ताबड़तोड़ वार किए. महिला के चेहरे समेत गुप्त अंगों पर भी बेरहमी से वार किया.

Advertisement
मायके जाने की बात पर नाराज था पत‍ि, तलवार से क‍िए पत्‍नी पर कई वार
  • 4/5

महिला की नाक, जुबान, सीने, गुप्त अंगों पर वार करने के बाद पति और उसके परिवार वाले फरार हो गए.

मायके जाने की बात पर नाराज था पत‍ि, तलवार से क‍िए पत्‍नी पर कई वार
  • 5/5

घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि घायल महिला राधाबाई के साथ बुरी तरह मारपीट हुई है और उसके शरीर के अंगों पर तलवार से वार किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

Advertisement
Advertisement