पति-पत्नी का रिश्ता अटूट और जन्मों-जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाला होता है. उनकी हर सुख-दुख में भागीदारी होती है लेकिन जब पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने की कोशिश करे तो हैरत होती है. (आगर मालवा से प्रमोद कारपेंटर की रिपोर्ट)
ऐसा ही मामला सामने आया मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में जहां विद्यानगर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में पति ने कसाई बन कर अपनी पत्नी पर तलवार से अंधाधुंध वार किये. वार इतने खतरनाक थे कि उसकी नाक और स्तन कट गए.
मायके जाने की बात से बिफरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के इरादे से तलवार से ताबड़तोड़ वार किए. महिला के चेहरे समेत गुप्त अंगों पर भी बेरहमी से वार किया.