अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 आतंकियों पर प्रतिबंध लगाया है जिनमें हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों के नाम भी शामिल हैं.
दरअसल, दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तान की ओर से जारी सूची में शामिल है. सबसे खास बात यह है कि पाक सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद के नाम के साथ दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची बताया गया है.
पाकिस्तान अब तक दाऊद के अपने यहां होने की बात से इनकार करता रहा है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान अपने यहां दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को लेकर इनकार करेगा. पाकिस्तान सरकार की ओर से आतंकी संगठनों पर बैन का आदेश 18 अगस्त को जारी किया गया था.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए हैं. अधिसूचनाओं में जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर घोषित प्रतिबंध लगाए गए हैं.
इसके अलावा सईद अजहर, मुल्ला फजलुल्ला (उर्फ मुल्ला रेडियो), जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी, इब्राहीम और उनके सहयोगी सूची में शामिल हैं.