पांच दिन पूर्व चलती बस में 23 वर्षीया एक युवती के साथ हुए गैंगरेप से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रदर्शन किया.
सामूहिक बलात्कार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पांचवे दिन भी बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शन किया.
राजपथ, सफदरजंग अस्पताल, इंडिया गेट, जंतर-मंतर, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय जैसी प्रमुख जगहों पर दिन भर प्रदर्शनों की श्रृंखला जारी रही.
रायसीना हिल पर करीब 500 प्रदर्शनकारी एकत्र हुए, जिन्होंने इस वीभत्स घटना पर अपने गुस्से का इजहार किया.
दिन में भी इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने वालों का जमघट लगा रहा.
कलाकारों ने पेंटिंग के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया.
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी राजपथ पर जमा हुए, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया.
इन छात्र-छात्राओं और महिला कार्यकर्ताओं ने राजपथ से अपना मार्च शुरू किया और विजय चौक पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रायसीना हिल्स का रुख किया, जहां प्रवेश द्वार पर लगे अवरोधक को पार कर वे राष्ट्रपति भवन तथा साउथ और नॉर्थ ब्लॉक की ओर बढ़ने लगे.
राजधानी दिल्ली में तरह-तरह के पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी.
दिल्ली गैंगरेप मामले में गृह सचिव आर. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस गैंगरेप के दोषियों के लिए हम उम्रकैद की मांग करेंगे.
दिल्ली के इंडिया गेट पर भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया.
इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे.
केजरीवाल ने गैंगरेप के दोषियों को जल्द व सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की.
इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने वालों ने अपने हाथों में बेहद आक्रोशपूर्ण पोस्टर ले रखे थे.
प्रदर्शनकारियों में हर आयु-वर्ग के लोग मौजूद थे. हाथ में मोमबत्ती लिए एक मासूम...
हर किसी का गुस्सा घिनौना अपराध करने वाले दरिंदों पर फूट पड़ा.
केजरीवाल की पार्टी के कई सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
गैंगरेप के खिलाफ हर पार्टी के नेता इन दिनों दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पीड़ित युवती सरफदरजंग अस्पताल में अभी भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.
दिल्ली पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इस मामले में हर किसी को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है.
इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
एक पोस्टर, जिसमें रेप की तुलना आतंकवाद से की गई है...
हर कोई मीडिया के सामने गहरा अफसोस जाहिर करने को आतुर था.
गौरतलब है कि दिल्ली में गत रविवार को एक चलती बस में छह लोगों ने एक युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करने कि बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.
उसे बचाने का प्रयास करने वाले उसके पुरुष मित्र को भी पीटा गया. लगभग 40 मिनट बाद पीड़ित युवती और उसके मित्र को बस से फेंक दिया गया.
रेप जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सारा देश कर रहा है...बस, अब और नहीं...