scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर जीजा ने मारी साले को गोली

दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर जीजा ने मारी साले को गोली
  • 1/5

वैसे तो दहेज देने का प्रचलन चला आ रहा है लेकिन ये दहेज कितने लोगों की जान लील जाता है, ये काफी हैरान कर देता है. ऐसा ही हुआ फ़िरोज़ाबाद के मोहम्मद रज्जाक के साथ, जो अपनी बहन की शादी में मोटरसाइकिल न दे सका तो जान पर बन आई.
 

दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर जीजा ने मारी साले को गोली
  • 2/5

लॉकडाउन में जिस तरफ शादियों का कम खर्चे में  होना एक वरदान माना जा रहा था, वहीं इसकी कीमत मोहम्मद रज्जाक  को अपनी जान से चुकानी पड़ रही है.मोहम्मद रज्जाक ने अपनी बहन रेशमा की शादी गुड्डू नाम के व्यक्ति से लॉक डाउन में पूरी रीति रिवाज से की. लेकिन गुड्डू रेशमा को परेशान करता था, और मोटरसाइकिल की मांग करता था. 

दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर जीजा ने मारी साले को गोली
  • 3/5

मोहम्मद रज्जाक जब अपने घर रेजमा थाना नारखी क्षेत्र में था तभी उसका जीजा गुड्डू वहां पहुंच गया. उनके बीच कहा सुनी हुई, इसके बाद गुड्डू ने तमंचा निकाल कर रज्जाक के सीने में गोली मार दी.
 

Advertisement
दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर जीजा ने मारी साले को गोली
  • 4/5

रज्जाक को सरकारी ट्रामा सेंटर ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया.

दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर जीजा ने मारी साले को गोली
  • 5/5

रज्जाक के परिजनों ने गुड्डू को मौके पर पकड़ पुलिस को सौंप दिया. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है. घायल को उपचार के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement