पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक बार फिर से सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है जहां पुलिस सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के दमकल विभाग में काम करने वाले अयन चटर्जी ने अपनी बेटी और बीवी को जहर देकर मार दिया.(हुगली से भोला साहा की रिपेार्ट)
इस मामले में चन्दननगर कमिश्नरेट के डीसीपी श्री रामपुर अरविंद आनंद ने बताया कि मृतका का नाम झूमा चटर्जी है जो 35 वर्ष की थीं और बेटी 10 वर्ष की थी.
घटना के बाद पुलिस ने अयन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और अभियुक्त से पूछताछ के बाद ही इस मौत की वारदात को अंजाम देने के कारण सामने आएंगे. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही सटीक जानकारी मिल पाएगी और अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रारम्भिक जांच में जहर देकर मारने का मामला सामने आया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अयन फायर ब्रिगेड में काम करने की वजह से आपातकालीन सर्विस में तैनात था इसलिए वो कई-कई दिनों में घर जाया करता था. इसी वजह से अयन और झूमा में हमेशा अनबन रहती थी. मरने से पहले भी रात में दोनों पति-पत्नी में फोन पर खूब झगड़ा हुआ. शुक्रवार को काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगोंं ने इस घटना की जानकारी रिसरा पुलिस थाने में दी तो पुलिस ने आकर दरवाजे खोले जहां झूमा और अंकिता का शरीर अचेत पड़ा था. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.