scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

बिहार: प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िग, 4 लड़कों ने कार में जबरन बैठाकर क‍िया गैंगरेप

मुंडन प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िक,  4 लड़कों ने कार में जबरन बैठाकर क‍िया गैंगरेप
  • 1/5

नाबाल‍िग पीड़‍िता अपनी सहेली के यहां मुंडन कार्यक्रम में खाना खाकर घर लौट रही थी तभी रास्ते में कार सवार 4 लड़कों ने उसे जबरन घसीटकर कार में बैठाया और गैंगरेप की घटना की अंजाम द‍िया. शर्मसार कर देने वाला यह मामला ब‍िहार के सहरसा ज‍िले का है. (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंडन प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िक,  4 लड़कों ने कार में जबरन बैठाकर क‍िया गैंगरेप
  • 2/5

पीड़िता के भाई की मानें तो पीड़िता की सहेली के यहां गांव में ही मुंडन कार्यक्रम था जिसमें पीड़िता भोज खाने गई थी. घर लौटने के दौरान ऑल्टो गाड़ी पर सवार चार युवक जबरन गाड़ी पर बैठाकर ले गए और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंडन प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िक,  4 लड़कों ने कार में जबरन बैठाकर क‍िया गैंगरेप
  • 3/5

इस दौरान साइकिल से गुजर रहे एक आदमी ने गांव पर सूचना दी जिसके बाद वहां पहुंचकर दो आरोपी को पकड़ लिया गया. दो आरोपी भागने में सफल रहे जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. महिला थानाध्यक्ष की मानें तो पीड़ित लड़की एक मुंडन समारोह से आ रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
मुंडन प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िक,  4 लड़कों ने कार में जबरन बैठाकर क‍िया गैंगरेप
  • 4/5

इसी दौरान ऑल्टो गाड़ी पर सवार चार युवक जबरन लड़की को उठाकर ले गए. स्कूल के समीप एक लड़के ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया वहीं वहां मौजूद तीन लड़कों ने पीड़िता के साथ मारपीट की. दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. दो और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. लड़की की मेडिकल  कराया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंडन प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िक,  4 लड़कों ने कार में जबरन बैठाकर क‍िया गैंगरेप
  • 5/5

घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी ब्रजनंदन मेहता के मानें तो सदर थाना सहरसा क्षेत्र में बेजनपट्टी के पास एक स्कूल है. इसी के आगे एक खाली मैदान है जहां 23 तारीख की रात में एक नाबाल‍िग लड़की के साथ एक शख्स के द्वारा बलात्कार करने की बात सामने आयी है. उनके तीन अन्य साथी भी सहयोगी थे जो उसे बचाने के लिए खड़े थे. उसमे दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. चार को नामजद किया है. जांच चल रही है. दो आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement