जोधपुर शहर के खंडाफलसा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जब जांच की गई तो उसमें नाबालिग का 22 सप्ताह की गर्भवती होना सामने आया.
नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर जब शहर के उम्मेद अस्पताल लाया गया तो जांच करने पर पता चला कि बालिका 22 सप्ताह की गर्भवती है. ये सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
हॉस्पिटल की सूचना पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धनपत गुर्जर अपनी पूरी टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और समिति की महिला सदस्यों ने बच्ची की काउंसलिंग की.
बच्ची से पूछताछ में सामने आया कि उसके घर के पास रहने वाले अंकल जो खिलौने बेचते हैं, उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. डर के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई.